बड़ी ख़बर
भोपाल में 45 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब पर रोड रोलर चलाकर किया नष्ट, कीमत करीब 1 करोड़ 53 लाख रुपए
Bhopal News: भोपाल जिले में पिछले 21 माह में जब्त की गई 45 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब पर शुक्रवार को रोड रोलर चलाया गया। नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 53 लाख रुपये है।
गांधीनगर स्थित विदेशी शराब गोदाम पर अधिकारियों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक कार्रवाई की गयी। उत्पाद विभाग ने 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच शराब जब्त की।
इस अवधि में उत्पाद शुल्क विभाग ने 9,793 मामले दर्ज किये। इसके तहत 6 हजार 408 लीटर अंग्रेजी शराब, 4 हजार 997 लीटर बीयर, 8 हजार 602 लीटर देशी शराब और 25 हजार लीटर हाथ भट्टी शराब को नष्ट किया गया है। उपजिलाधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गयी शराब को नष्ट कर दिया गया है।