रीवा

मऊगंज नगर परिषद में भाजपा का कब्जा, हनुमना में कांग्रेस की एकतरफा जीत, नईगढ़ी में BJP बहुमत से एक कदम दूर, देखें पूरी लिस्ट

मऊगंज नगर परिषद में भाजपा का कब्जा, हनुमना में कांग्रेस की एकतरफा जीत, नईगढ़ी में BJP बहुमत से एक कदम दूर, देखें पूरी लिस्ट

रीवा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना के परिणाम रविवार की दोपहर तक आ गए है। जारी नतीजों में मऊगंज नगर परिषद में भाजपा का कब्जा बरकरार है। यहां बीजेपी के 9 पार्षद जीत कर आएं है। जबकि कांग्रेस के 4 प्रत्याशियों को जीत नसीब हुई है। वहीं 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने परिषद में उपस्थिति दर्ज कराई है।

17 जुलाई को आए परिणामों में कांग्रेस ने हनुमना नगर परिषद में बड़ा उलटफेर किया है। यहां कांग्रेस की एकतरफा जीत हुई है। 15 वार्डों वाले नगर परिषद में 8 कांग्रेस के पार्षद जीतकर सदन पहुंचे है। वहीं 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा को पछाड़ दिया है। जिससे बीजेपी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भाजपा को महज 2 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है।

नईगढ़ी नगर परिषद में बीजेपी बहुमत से एक कदम दूर है। यहां कशमकश भरे मुकाबले में भाजपा को 7 सीटे मिली है। ज​बकि बसपा तीन सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। हालांकि कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों को सिर्फ दो-दो पार्षद पद की सीट मिली है। पहली बार विंध्य में नईगढ़ी नगर परिषद से आम आदमी पार्टी ने उपस्थित दर्ज करा दी है। वार्ड क्रमांक 3 से छविलाल प्रजापति के रूप में आप को पहला पार्षद मिल गया है।

199 प्र​त्याशियों में मिले 45 पार्षद

तीनों परिषदों से 45 पार्षद पद के लिए 6 जुलाई को मतदान हुआ था। जहां हनुमना नपं में 15 वार्ड, मऊगंज नपं में 15 वार्ड और नईगढ़ी नपं में 15 वार्ड शामिल थे। तीनों नगरीय निकायों के बीच 45 पार्षद के लिए 199 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमे हनुमना से 81 प्रत्याशी, मऊगंज से 66 प्रत्याशी और नईगढ़ी से 52 प्रत्याशियों के किस्मत का ताला खुल गया है।

रीवा मऊगंज में इनको मिली जीत

– वार्ड क्रमांक 1: बृजवासी पटेल, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 2: मानवती, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 3: करूणा, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 4: बृजेश कुमार, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 5: शाहिर असलम खा, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 6: अभयराज, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 7: विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 8: राजेश कुमार, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 9: वीरती, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 10: बतलून्निशा, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 11: ठाकुरदीन, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 12: शीला, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 13: सरोज कोरी, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 14: करूणा देवी, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 15: गायत्री देवी, भाजपा

रीवा हनुमना में इनको मिली जीत

– वार्ड क्रमांक 1: सरफुद्दीन अंसारी, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 2: श्यामजी मिश्रा, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 3: चन्द्रकली, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 4: रमेश, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 5: भाईलाल, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 6: रजनीश कुमार हरिजन, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 7: निर्मला, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 8: सोनू उर्फ आशुतोष, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 9: अखिलेश गुप्ता, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 10: नवीनता गुप्ता, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 11: शरद, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 12: रानी, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 13: शकुंतला नाई, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 14: बबोली, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 15: फूलकली, भाजपा

रीवा नईगढ़ी में इनको मिली जीत

– वार्ड क्रमांक 1: विभा शर्मा, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 2: गौरा देवी कोल, बसपा

– वार्ड क्रमांक 3: छविलाल प्रजापति, आप

– वार्ड क्रमांक 4: महेश प्रसाद पटेल, बसपा

– वार्ड क्रमांक 5: अजीता, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 6: प्रियंका सिंह, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 7: रतनलाल मिश्रा, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 8: पूर्णिमा कुशवाहा, बसपा

– वार्ड क्रमांक 9: नागिता गुप्ता, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 10: आरती सिंह, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 11: नसीम खान, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 12: मिला दुन्निसा, कांग्रेस

– वार्ड क्रमांक 13: पुतरिया बसोर, निर्दलीय

– वार्ड क्रमांक 14: रामाकोल, भाजपा

– वार्ड क्रमांक 15: समय लाल साकेत, भाजपा

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button