सड़क हादसे में 5 की मौत और एक अन्य गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
मध्य प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच दतिया जिले में देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 5 लोगों की मौत हुई है। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दोनों मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहली दुर्घटना दुरसड़ा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं दूसरा हादसा दतिया-झांसी हाईवे पर हुआ, जहां तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गोरघाट थाना क्षेत्र की है, जहां सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।