मध्यप्रदेश

50 हजार क्षमता वाला एक अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण भी करेंगे।- सिंधिया

ग्वालियर।। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्वालियर में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 210 करोड़ रूपए की लागत से 20 हजार दर्शक क्षमता वाला अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत स्व्. माधवराव सिंधिया के नाम किया है। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम न केवल ग्वालियर, प्रदेश व देश में भी अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।

मुख्यमंत्री ने कल ग्वालियर में नवनिर्मित स्टेडियम के लोकार्पण एवं एमपीएल-2024 मध्यप्रदेश लीग– सिंधिया कप के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। इस दौरान श्री सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन देश का पहला ऐसा एसोसिएशन है जिसके ग्वालियर शहर में दो स्टेडियम हैं।

उन्होंने कहा कि ग्वालियर में आने वाले दिनों में हम सभी के सहयोग से 50 हजार क्षमता वाला एक अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण भी करेंगे। केन्द्रीय मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शहर के ऐतिहासिक सागरताल में श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए किया लगभग 179 करोड़ लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण भी किया।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button