525 लोगों को थल सेना की रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
MP News : ग्वालियर के डबरा में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है, जिसके कारण कई लोग फंसे हुए हैं। सेना की मदद से बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज ग्वालियर-डबरा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय सेना ने डबरा ब्लॉक में नॉन नदी के किनारे स्थित नुन्हारी गांव में बचाव अभियान चलाया। ब्रिगेडियर रैंक के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और उनकी पूरी टीम सक्रिय रूप से बचाव अभियान चला रही है।
डबरा तहसील के सेंकरा व खेड़ीरायमल गांव में पानी में फंसे करीब 125 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं कुल मिलाकर जिले के विभिन्न गांवों से अब तक करीब 525 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इन सभी लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में आश्रय दिया गया है। जहां जिला प्रशासन द्वारा भोजन एवं दवा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। थल सेना की एक टीम मुरार इलाके में और दूसरी डबरा इलाके में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में अतिरिक्त वर्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ियों और नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। अब 13 और 14 सितंबर को भी जिले की आंगनबाड़ियों और सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों में केजी और नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी।