540 होमगार्ड जवानों की महाकाल मंदिर की सुरक्षा के लिए होगी भर्ती होगी
उज्जैन महाकाल, कालभैरव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं पर आए दिन हमले और उचित सुरक्षा उपायों की कमी के कारण सरकार ने बदलाव का फैसला किया। सीएम डाॅ. मोहन यादव ने सुरक्षा की जिम्मेदारी होम गार्ड को देने की घोषणा की है। जिसके बाद तीन नई कंपनियों में 540 सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। इसके अलावा शिप्रा नदी में लोगों की सुरक्षा के लिए जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था अब होम गार्ड के जवान संभालेंगे।
इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की और इसके बाद गृह विभाग ने उज्जैन के होम गार्ड अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। होम गार्ड के जिला कमांडर संतोष कुमार जाट ने बताया कि वर्तमान में निजी सुरक्षा कंपनियों के 700 जवान तैनात हैं। होम गार्ड की केवल तीन कंपनियां ही महाकाल दर्शन, भस्म आरती का आयोजन, सभी द्वारों और प्रोटोकॉल की व्यवस्था करेंगी। एक कंपनी में 180 लोग हैं। एक कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर और 15 अधिकारी और 170 सैनिक शामिल हैं।
तीनों कंपनियों में कुल 540 सैनिक होंगे। महाकाल मंदिर के अलावा काल भैरव मंदिर पर 50, मंगलनाथ मंदिर पर 30, चिंतामन मंदिर पर 12 और शनि मंदिर त्रिवेदी पर 15 जवान तैनात रहेंगे। इन जवानों को स्थाई तौर पर मंदिर की सुरक्षा में ही लगाया जाएगा।