पहाड़ी पंचायत में करोड़ों रुपए की पानी टंकी चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, 2 किलोमीटर दूर से ग्रामीण लाते हैं पानी, ग्रामीणों ने कहा करेंगे चक्काजाम आंदोलन

0

अमर द्विवेदी। सिहावल। देश आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना चुका है लेकिन गरीब जनता अभी ब्रिटिश काल के गुलामी जैसी समस्याओं से जूझ रही है सरकार के योजनाओं मे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे रहते हैं और चुनाव के समय पर भी जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करते हैं किंतु उनके वादे धरे के धरे रह जाते हैं और जो कुछ भी धरापटल पर  सामने उभर कर आते हैं वह धराशाई हो जाते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण आज हम आपको बताने वाले हैं।

सीधी जिले का नाम तो सीधी है लेकिन सारा काम यहां टेढ़ा होता है ऐसा ही एक मामला सिहावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ी का है जहां पर पानी जैसी मूलभूत सुविधा से ग्रामीण अभी भी वंचित हैं।

एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनाई गई है पानी टंकी: – विदित हो कि वर्ष 2020 में एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो 2022 में बनकर पूर्ण हुआ किंतु कुछ दिन पानी सप्लाई होने के बावजूद अब ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

अभी 50% पाइप बिछाने का कार्य है बाकी:- विदित हो कि कुछ जगह पर पाइप लाइन बिछाकर पानी सप्लाई का कार्य चालू कर दिया गया था किंतु अभी 50% घरों में ना तो पाइप बिछाई गई है और ना ही नल का कनेक्शन दिया गया है तथा पूरी नल जल योजना का कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।

लगभग 10 हज़ार है आबादी:- ज्ञात हो कि पहाड़ी पंचायत में 10,000 के आसपास की आबादी है तथा 4800 मतदाता है जो किसी भी जनप्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला बनाने और बिगाड़ने का कार्य करते हैं तथा यही मतदाता पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए दर दर की ठोकर खा रहे।

पंचायत कर्मी एवं ठेकेदार में नहीं बन रहा आपसी समन्वय:- ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा पंचायत कर्मियों को पानी टंकी का निर्माण कार्य करने के बाद हैंड ओवर कर दिया गया किंतु पंचायत कर्मी पूर्णरूपेण से कार्य ना होने का राग अलाप रहे हैं।

पानी टंकी में 3 ट्यूबेल से दिया गया है कनेक्शन: ग्रामीणों के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई है कि उक्त निर्मित पानी की टंकी में 3 ट्यूबवेल का कनेक्शन दिया गया है परंतु पानी सिर्फ एक ही ट्यूबवेल से आता है वह भी दो-तीन महीने से बंद है और जो भी पानी आता था तो सिर्फ 10-15 मिनट में हर घर को एक या दो बाल्टी पानी बड़ी मुश्किल से मिल पाता था । यदि उस समय कोई व्यक्ति पानी भरने से चूक गया तो उससे भी वंचित हो जाता था। परंतु अब वह भी खराब पड़ा हुआ है और हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक, सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कराया अवगत:- ग्रामीण बुद्धसेन बसोर एवं महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस संबंध में  सांसद रीति पाठक, विधायक कमलेश्वर पटेल स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में अवगत कराया गया लेकिन इस संबंध में हम लोगों का प्रयास सफल रहा।

2 किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी: – ग्रामीणों के द्वारा यह बताया गया है की पंचायत में कई हैंडपंप है किंतु वह मरम्मत न होने की वजह से खराब पड़े हुए हैं हम लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है तथा एक हैंडपंप होने की वजह से सुबह 3:00 बजे से ही लाइन लगानी पड़ती है तथा आए दिन पानी के लिए भी आपसी झगड़े भी होते हैं।

नहीं हुआ समाधान तो करेंगे चक्काजाम आंदोलन: – बातचीत के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने बताया यदि इसी तरह से हमारे जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन के द्वारा अगर कोई भी कदम नहीं उठाया जाता है तो हम लोग इस समस्या का समाधान पाने के लिए जल्द ही चक्का जाम आंदोलन करेंगे।

इनका कहना है:- 

1. आपके द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया है अगर ऐसी कोई समस्या है तो मैं जल्द ही इस संबंध में कड़ा कदम उठाऊंगा और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करूंगा।

मंजू रामजी सिंह

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी

2. इस संबंध जल्द ही पंचायत कर्मियों को निर्देशित करता हूं और ग्रामीणों की पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास करता हूं।

जयशकर प्रसाद द्विवेदी

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनवर्षा

3. मेरे द्वारा जल्द ही इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और पानी टंकी के संबंध में जो भी समस्या होगी उसको दूर किया जाएगा।

ओम प्रकाश प्रजापति

PHE विभाग इंजीनियर सिहावल

4. मेरे द्वारा इस संबंध में संबंधित पंचायत कर्मियों से संपर्क किया जा चुका है लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार का रिस्पांस नहीं दिया गया, मेरे द्वारा जो भी संभव है प्रयास किया जा रहा है।

रवि सिंह परिहार

नवनिर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य पहाड़ी

कुछ ही देर में जारी होगा वीडियो देखिए कैसे ग्रामीणों ने खोल कर रख दी है पोल। तब तक आप बने रहें प्रथम न्याय न्यूज़ के साथ।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.