जर्जर दीवार गिरने से 9 लोग दबे गए, दो की मौत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू जारी
Wall Collapse : मध्य प्रदेश के दतिया में एक जर्जर दीवार गिरने से उसके मलबे में 9 लोग दबे गए, जिनका बचाव कार्य जारी है। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं और दो को सुरक्षित बचा लिया गया है। यह दीवार करीब 400 साल पुरानी है, जिसके निचे परिवार के तीन सदस्य दब गए। इसमें 3 बच्चों समेत 5 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा सहित SDRF की टीम मौजूद है।
इस जर्जर दीवार में 3 परिवारों के लोग दबे हुए हैं, जिनमें 55 वर्षीय निरंजन वंशकार, पत्नी ममता निरंजन, राधा पिता निरंजन दबे हुए हैं। वहीं सूरज पिता निरंजन और शिवम पिता निरंजन की मौत गई है। इसी तरह किशन के परिवार में किशन पिता पन्नालाल, प्रभा पत्नी किशन भी मलबे में दबी है और मुन्ना के परिवार में मुन्ना पिता खित्ते वंशकार, आकाश पिता मुन्ना वंशकार को सकुशल निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। इसका निर्माण 1629 में तत्कालीन राजा इंद्रजीत ने करवाया था।