MP Accident : नर्मदा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, हादसे में दो की मौत, तीन घायल
मध्य प्रदेश में बैसाख की अमावस्या पर नर्मदा में पवित्र स्नान से लौटते समय रहली उपजेल के पास भक्तों को ले जा रहे एक लोडिंग वाहन के पलट जाने से एक चाचा और भतीजी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसा बुधवार देर रात हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी कलाबाई पटवा, रविशंकर पटवा, विनीता पटवा, अक्षरा पटवा, हरिओम पटवा, महेंद्र पटवा, रुचि पटवा बुधवार को बर्मन घाट नर्मदा स्नान पर लोडिंग कार में गए थे। जहां वह स्नान-पूजन कर उसी कार से शाहपुर लौट रहे थे। तभी बुधवार की देर रात रहली बाईपास रोड उपजेल के पास सड़क पार कर रहे वृद्ध को बचाने के प्रयास में लोडिंग वाहन पलट गया। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रहली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 12 वर्षीय भतीजी अक्षरा पटवा व उसके चाचा 40 वर्षीय मामा हरिओम पटवा को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं दो गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव व रहली नगर अध्यक्ष देवराज सोनी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से बात की और सागर में बेहतर इलाज की व्यवस्था की। रहली स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. बसंत नेमा ने बताया कि सड़क हादसे में घायल 5 लोगों को अस्पताल लाया गया है। इनमें से दो की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सागर रेफर कर दिया गया।