क्राइम ख़बर
अमिलिया थाना अंतर्गत सड़क के किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
सिहावल। खबर सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदूहा नं-2 तेंदूहा-बिठौली तिराहा के नहर के पास 50 से 55 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क के किनारे मिला है जिसको गांव के ही चलते राहगीरों के द्वारा देखा गया तथा अमिलिया पुलिस को सूचना दी गई जहां सूचना पाते ही अमिलिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सिहावल मर्चुरी में भिजवा दिया है। अभी तक उक्त शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है कि आखिर इस व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई यह यहां पर किस वजह से पहुंचा और यह व्यक्ति कहां का है।
अतः आप अगर इस मृतक व्यक्ति के बारे कोई जानकारी रखते हैं तो तुरंत अमिलिया थाना पुलिस के डायल हंड्रेड में या थाना प्रभारी अमिलिया को भी सूचना दे सकते हैं।