न्यूज

Social Media: Instagram ने दी YouTube को जोरदार टक्कर गूगल की बादशाहद होगी खत्म जानिए कैसे?

Social Media: Instagram ने दी YouTube को जोरदार टक्कर गूगल की बादशाहद होगी खत्म जानिए कैसे?

शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की तरफ से गूगल को तगड़ी चुनौती मिल रही थी लेकिन अब कमाई के मामले में भी इंस्टाग्राम के शार्ट वीडियो गूगल Youtube पर भारी पड़ रहे हैं दरअसल पिछले कुछ वर्षों में शार्ट वीडियो देखने की संख्या में जोरदार उछाल दर्ज किया जा रहा है।

मतलब लोग 5 से 10 मिनट के लंबे वीडियो देखने की बजाय 60 सेकेंड के शार्ट वीडियो के देखना ज्यादा पसंद करते हैं अब आप पूछेंगे कि शार्ट वीडियो यूट्यूब पर भी बनाए जाते हैं इससे यूट्यूब को कैसे नुकसान हो रहा है?

यूट्यूब की घटी कमाई

यूट्यूब की पूरी कमाई विज्ञापन से होती है। मतलब आपकी तरफ से यूट्यूब पर जिस वीडियो को देखा जाता हैं उससे पहले और बीच में कई सारे Add दिखाए जाते हैं पहले तक एक विज्ञापन दिखाया जाता था लेकिन अब शुरूआत में 2 से 3 वीडियो दिखाए जाते हैं।

साथ ही वीडियो के बीच में कई सारे विज्ञापन को दिखाया जाता है वही जो विज्ञापन नहीं देखना चाहते हैं उन्हें सब्सक्रिप्शन के तौर पर यूट्यूब को पैसे देने होते हैं ऐसे में साफ है कि जितने ज्यादा विज्ञापन उनती ज्यादा गूगल को कमाई होती है।

लेकिन यूट्यूब शार्ट वीडियो की लेंथ 60 सेकेंड और ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 मिनट की होती है। ऐसे में यूट्यूब के पास बेहद कम विज्ञापन को शार्ट के बीच में लागने की गुंजाइश होती है।

यही वजह है कि यूट्यूब की कमाई कम हो रही है रिपोर्ट की मानें तो मंथली करीब 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स यूट्यूब शार्ट वीडियो देख रहे हैं।

Youtube के सामने चुनौती यह है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का YouTube अकेला खिलाड़ी था लेकिन शार्ट वीडियो के मामले में भारत में खासतौर पर Youtube को Instagram से चुनौती मिल रही है।

वही ग्लोबली Tiktok जैसे कई शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म मौजूद हैं ऐसे में यूट्यूब को पहले से कम कमाई हो रही है वही मार्केट में कई नए शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म आ चुके हैं।

यूट्यूब की कमाई

यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट है ऐस में सीधे तौर पर गूगल को चुनौती मिल रही है वही गूगल सर्च को भी चैटजीटीपी और अन्य AI प्लेटफॉर्म की वजह से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है

इस साल की दूसरी तिमाही की बात की जाए तो यूट्यूब के विज्ञापन से 7.67 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू मिला है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button