MP News: सीएम शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को मिलेगा हर माह मिलेगा ₹3000!

MP News: सीएम शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को मिलेगा हर माह मिलेगा ₹3000!
सीएम शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को मिलेगा हर माह मिलेगा ₹3000 मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाडली बहनों को के खाते में बीते 10 सितंबर को चौथी किस्त भेज दी है साथ ही सीएम शिवराज ने कहा है की अक्टूबर माह से महिलाओं के खाते उनका भाई शिवराज 1250 रुपए भेजेगा।
वीना में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा जब पैसा उनके पास आएगा तो अपनी लाडली बहनों को 3000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा इन्होंने कहा की अपनी बहनों की हर तकलीफ की हर लूंगा उनकी लाइफ में कोई भी तकलीफ नही रहने दूंगा।
मेरी लाड़ली बहनों,
अक्टूबर महीने से तुम्हारे खाते में ₹1250 आएंगे और इसे बढ़ाते-बढ़ाते ₹3000 करूंगा: CM pic.twitter.com/1ZQxZRrlfd
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2023
https://prathamnyaynews.com/entertainment/31433/