Rewa News: रीवा रतहरा तालाब का होगा सौन्दर्यीकरण DM प्रतिभा पाल ने निरीक्षण कर दिया जल्दी कार्य करने के निर्देश!

Rewa News: रीवा रतहरा तालाब का होगा सौन्दर्यीकरण DM प्रतिभा पाल ने निरीक्षण कर दिया जल्दी कार्य करने के निर्देश!
रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने किया रतरहा स्थिति तालाब का निरीक्षण और तालाब के सौन्दर्यीकरण के जल्द जल्द निर्देश भी दिए हैं यहां आकर्षक और आरामदायक कुर्सियां लगाने के भी निर्देश भी दिए है और कहा है की जल्द से जल्द यह कार्य पूरा करें।
रतहरा तालाब के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि तालाब के चारों ओर उचित स्थानों पर आमजनता के बैठने के लिए आकर्षक तथा आरामदायक कुर्सियां लगवाएं तालाब की रेलिंग की पुताई तत्काल कराएं बिजली का कनेक्शन लेकर लाइटें लगाने का काम तत्काल शुरू करें।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31771/
पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत रतहरा तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है तालाब की मेड़ को सुदृढ़ करने के साथ इसमें पेवर लगाने, फूड स्टाल बनाने, सजावटी लाइट लगाने, घास लगाने तथा आकर्षक पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है आज रतहरा तालाब के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
रतहरा तालाब के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब सौन्दर्यीकरण से जुड़े सभी कार्य 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं।
इसके लिए अतिरिक्त मजदूर तथा मशीनें लगाएं पेवर लगाने एवं पौधे रोपित करने का कार्य तेजी से पूरा कराएं फूड स्टॉल की दुकानों एवं शौचालय का निर्माण भी समय-सीमा में पूरा कराएं तालाब में गंदे पानी की आवक को रोकने के लिए नगर निगम के सहयोग से उचित प्रबंध करें।
रतहरा तालाब के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब सौन्दर्यीकरण से जुड़े सभी कार्य 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएं। इसके लिए अतिरिक्त मजदूर तथा मशीनें लगाएं। पेवर लगाने एवं पौधे रोपित करने का… pic.twitter.com/vGNsaQmwij
— Collector Rewa (@RewaCollector) September 22, 2023