Mauganj News: मऊगंज विधानसभा में इस बार काटें की टक्कर BJP दोहराएगी जनता या सुखेंद्र सिंह बन्ना को मिलेगा मौका देखें पूरी रिपोर्ट!

Mauganj News: मऊगंज विधानसभा में इस बार काटें की टक्कर BJP दोहराएगी जनता या सुखेंद्र सिंह बन्ना को मिलेगा मौका देखें ताज़ा रिपोर्ट!
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है 17 नवंबर को एक चरण में मध्य प्रदेश के चुनाव संपन्न होंगे 3 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट जारी किया जाएगा आपको बता दे मऊगंज विधानसभा हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।
इस बार भी मऊगंज विधानसभा पूरे मध्य प्रदेश में काफी चर्चित विषय रहेगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने अपना विजयी उम्मीदवार प्रदीप पटेल को उतारा है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने हारे हुए प्रत्याशी पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को मौका दिया है।
https://prathamnyaynews.com/business/32705/
विधायक प्रदीप पटेल का हो रहा विरोध
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मऊगंज काफी चर्चित सेट रहती है 2018 में बीजेपी के प्रदीप पटेल ने 11000 वोटो से पूर्व विधायक कांग्रेस सुखेंद्र सिंह बन्ना को पराजित किया था जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप पटेल को द्वारा मौका दिया है।
लेकिन इस बार पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना बना की लोकप्रियता काफी चर्चित है इस बार लोग प्रदीप पटेल का विरोध कर क्षेत्रीय नेता के बारे में चर्चा कर रहे हैं हाल ही में भोपाल में प्रदीप पटेल के विरुद्ध बीजेपी के ही कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।
क्योंकि उन्होंने रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ को आग लगाई थी हालांकि इसकी कोई अभी आधिकारिक पुष्टि है नहीं लेकिन लोगों का कहना है कि ऐसा हुआ था यही कारण है कि प्रदीप पटेल का विरोध लगातार किया जा रहा है इसका मतलब इस बार सुखेंद्र सिंह बन्ना बीजेपी के प्रदीप पटेल को कड़ी चुनौती देने वाले हैं।
सुखेंद्र सिंह बन्ना 5 सालों में और भी हुए लोकप्रिय
मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना 2018 में चुनाव हारने के बाद उनका कड़ा संघर्ष मऊगंज जनता के लिए जारी रहा उन्होंने जेल भरवा आंदोलन किया जिसमें उनके साथ 50 हजार लोग खड़े हुए साथ ही सुखेंद्र सिंह बन्ना लोगों की हर मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़े होते हैं उनका कहना है
कि मैं कोई विधायक नहीं हूं मऊगंज मेरा घर है और यह सब जानता मेरा परिवार है मैं उनके लिए परिवार की तरह ही काम करना चाहता हूं यही कारण है कि इस बार मऊगंज विधानसभा में वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल व पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के बीच काफी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।