बादशाह नए अंदाज में लौटी वापस शानदार फीचर्स के साथ Mahindra Bolero मार्केट में करेगी राज
भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा देश की सबसे लोकप्रिय कंपनी है महिंद्रा की सबसे पापुलर मॉडल महिंद्रा Bolero काफी पसंद आती है फिर लगातार 25 सालों से मार्केट पर राज कर रही है शहर तो शहर गांव में भी इस मॉडल की काफी चर्चा है और यह गाड़ी आपको हर घर में देखने को मिल सकती है यही कारण है की महिंद्रा कंपनी ने इस मॉडल को अत्याधुनिक तकनीक से नए मॉडल में मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है जल्द ही इसका न्यू मॉडल मार्केट में लांच होने वाला है आइए जानते हैं।
New Mahindra Bolero इंजन
New Mahindra Bolero इंजन पहले जैसा ही होगा अगर हम 2022 महिंद्रा बोलेरो के इंजन की बात करें तो यह उसी 1.5 लीटर इंजन का इस्तेमाल करेगा इंजन 75 BHP की अधिकतम शक्ति और 210 NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है यह तीन सिलेंडर गैस बर्नर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
New Mahindra Bolero 2023 Launch
कंपनी बोलेरो ब्रांड के तहत दो एसयूवी पेश करती है इनमें बोलेरो क्लासिक और बोलेरो नियो शामिल हैं बोलेरो क्लासिक को कंपनी ने 2000 में लॉन्च किया था बोलेरो नियो को कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था।
New Mahindra Bolero 2023
इस महीने लॉन्च होगी नई बोलेरो महिंद्रा त्योहारी सीजन से पहले अक्टूबर-नवंबर में नई बोलेरो लॉन्च करने की उम्मीद है कंपनी 26 सितंबर से स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी शुरू करने की भी योजना बना रही है कंपनी ने महिंद्रा XUV 300 फेसलिफ्ट का एक वीडियो भी जारी किया है नई एसयूवी में बाहरी बदलाव नए फीचर्स और शक्तिशाली टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन देखे जा सकते हैं।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/34830/