करिअर

शिक्षक की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर 5258 पद खाली, भर्ती जारी  

 

 

 

शिक्षक की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर 5258 पद खाली, भर्ती जारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मीडिया को जानकारी दी की टीजीटी नाम मेडिकल के 618 मेडिकल के 330, पीजीटी बायोलॉजी के 84 पीजीटी फिजिक्स के 144 और जेबीटी के 3 हजार 962 पद खाली है

प्रदेश की सरकारी स्कूलों में विभिन्न श्रेणियां के शिक्षक पद के 5298 पद खाली है यहां के विधायक कौन काजल के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मंत्री रोहित ठाकुर ने जवाब दिया कि टीजीटी नों मेडिकल 688 पीजीटी बायोलॉजी के 84 मेडिकल के 380 और जेबीटी के144 और जेबीटी के 3962 पद खाली हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि टीजीटी नों मेडिकल के 306 और मेडिकल के 171 पदों की भर्ती जारी है।

पीजीटी फिजिक्स के 53 एवं बायोलॉजी के 11 पद भरने की प्रक्रिया लोक सेवा आयोग के जरिए से चल रही है। जेबीटी के 1703 पदों को भरने की प्रक्रिया बैचवाइज के जरिए से शेष पदों को भरने के प्रयास किए जा रहे

प्रदेश में एक समय दो डिग्रियां लेना है मन

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा छात्रों को एक समय में दो डिग्री हासिल करने के संदर्भ में अप्रैल 2022 में ही दिशा निर्देश दिए गए थे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भी सैद्धांतिक रूप से इस प्रावधान को लागू करने का निर्णय लिया लेकिन इस विषय में अभी तक निर्माण अनुसार औपचारिकताएं पुरी की जा रही है। यह स्पष्ट है कि प्रदेश में अभी तक छात्रों को एक समय में दो डिग्री हासिल करने का प्रावधान नहीं लागू किया गया है।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35672/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button