मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस में साहरुख खान की ‘डंकी’ का जलवा प्रभास की ‘सालार’ पीछे जानिए दोनो का कलेक्शन

 

 

 

भारत के दो सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रभास की फिल्में थिएटर में रंग जमा हुए हैं राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ अनाउंसमेंट के समय से ही क्रिसमस वीकेंड के लिए शेड्यूल की गई थी मगर करने के बाद इसी वीकेंड पर प्रभास की ‘सालार’ भी रिलीज हुई इंडियन सिनेमा में इस तगड़े प्लेस ने ऐसा माहौल सेट किया है कि यह साल का सबसे बड़ा इवेंट हो सकता है दिनो फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है।

प्रभात सिर्फ साउथ के ही नहीं इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं और बाहुबली 2 के सक्सेस के बाद ओवरसीज मार्केट में भी भारतीय सिनेमा का बड़ा चेहरा बन चुके हैं उनकी फिल्म सालार के लिए धुआंधार एडवांस बुकिंग पहले से ही की गई थी और फिल्म को रिव्यू भी शानदार मिला है शाहरुख के ओवरसीज स्टारडम को देना किसी भी इंडियन स्टार के लिए बहुत मुश्किल है पहले वीकेंड के बाद शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ ने ऐसा कमाल किया है, जो रिलीज से पहले तक मुश्किल नजर आ रहा था।

सलार’ से आगे निकली ‘डंकी’

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ अभी ‘सलार’ के मुकाबले काफी पीछे है. लेकिन पहले वीकेंड के बाद ओवरसीज मार्किट में शाहरुख की फिल्म का कलेक्शन ‘सलार’ से ज्यादा रहा इस खेल में दिलचस्प बात ये है कि विदेशों में शाहरुख की फिल्म डायरेक्ट रिलीज हुई थी, बिना पेड प्री के जबकि ‘सलार’ के ओवरसीज कलेक्शन में पेड प्रीमियर की कमाई भी शामिल रही फिर भी शाहरुख की ‘डंकी’ इससे आगे निकल गई।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर निशित शॉ ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर दी कि जहां ‘डंकी’ ने 4 दिन में ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 10.20 मिलियन डॉलर्स (करीब 84 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया वहीं, 3 दिन के वीकेंड और प्रीमियर मिलाकर ‘सलार’ ने विदेशों से 9.61 डॉलर्स (लगभग 80 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया।

ओवरसीज में शाहरुख की बादशाहत जारी

बॉलीवुड फिल्मों के बड़े ओवरसीज मार्केट्स की बात करें तो यूएसए/कनाडा में ‘सलार’ (5.60 मिलियन डॉलर) की कमाई ‘डंकी’ (3.59 मिलियन डॉलर) से ज्यादा रही लेकिन मिडल ईस्ट समेत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, यूके और मिडल ईस्ट जैसे मार्केट्स में ‘डंकी’ ने ‘सलार’ से कमाई की

इन सभी मार्केट्स में शाहरुख खान बड़े स्टार रहे हैं और उसी का ये कमाल है कि मिले जुले रिस्पॉन्स के बावजूद उनकी फिल्म ‘डंकी’ यहां जमकर कमाई कर रही है जबकि पॉजिटिव रिव्यूज और प्रभास जैसे बड़े स्टार के बावजद ‘सलार’ यहां डंकी से आगे है।

इन दोनों फिल्मों में आपस में भले क्लैश हो रहा हो, मगर इनके भरोसे इंडियन सिनेमा को ओवरसीज मार्किट से एक हफ्ते में 200 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन मिलने वाला है दोनों स्टार्स की पावर विदेशी मार्किट में इंडियन सिनेमा को लगातार बुलंदी पर लेकर जा रही है।

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/35849/

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/35870/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button