MP में एक बेटे ने बीड़ी माचिस चोरी के लिए पिता पर लगाया आरोप रात में बुला लिया डायल 100, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video MP: मध्य प्रदेश में एक सनसनीखेज मामला सामने आया यह मामला भले ही थाने में पंजीबद्ध ना हो पर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो देखने वाले लोटपोट हो रहे हैं। दरअसल ,नशे में धुत्त एक बेटे ने अपने पिता के ऊपर बंडल माचिस चोरी का आरोप लगाते हुए डायल 100 बुला लिया। जब उसे डायल हंड्रेड वालों ने पूछा तब बेटे ने गजब की प्रतिक्रिया दी और यह वीडियो सुर्खियों में आ गया यह मामला कब का है इसकी तो जानकारी नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर इसे तेजी से वायरल किया जा रहा है।
नशे में धुत होकर बुलाया डायल हंड्रेड
वीडियो के मुताबिक खेत में बैठकर रात में पार्टी कर रहे बेटे को जब पिता ने पकड़ा तो बेटे ने डायल हंड्रेड को शिकायत दे दी शिकायत के बाद घटनास्थल पर डायल हंड्रेड पहुंची तब बेटे से पूछा गया तो उसने अजीबोगरीब बयान दे दिया। बेटे ने कहा कि मेरी बंडल माचिस कहां है तब पिता ने उसे गाली गलौज करते हुए कहा कि देखो डायल हंड्रेड को बुला लिया। यहां तक की पुलिस वाले भी इस बयान को सुन हैरान हो गए। बाद में युवक से कहा गया कि क्या तुम इस मामले को लेकर डायल 100 को बुला लोगे। यह मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दोस्तों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है यहां पर थोड़ी सी अटपटे चीज वायरल हो जाती हैं। जैसे कि यह वीडियो। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है तथा इसे 1.3 मिलियन बार शेयर किया गया है। बेटे ने अपने पिता पर जिस तरह बीड़ी माचिस खो जाने का आरोप लगाया इसे देखने के बाद हर कोई लोटपोट हो रहा है। इस वीडियो को लेकर बताया गया कि बेटे को डायल हंड्रेड और पुलिस को गुमराह करने के लिए चेतावनी दी और नशे में धूत बेटे को छोड़ दिया
https://youtu.be/9Jp7HH6hDNc?si=qzPB5Fk_DOv1pp8F
यूट्यूब से लिया गया वीडियो