
रीवा जिले से अलग होकर नवगठित जिला मऊगंज इन दिनों लगातार देश की सुर्खियों में बना हुआ है जी हां मऊगंज की जागृति सिंह ने मऊगंज सहित रीवा संभाग को गौरवान्वित करने वाला काम किया है उनका सिलेक्शन RVC आर्मी में पहली महिला कैप्टन बनी है कैप्टन चार प्रतिभागियों में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया आपको बता दें उनके परिवार में उनके पिता इंडियन आर्मी भी कप्तान रह चुके हैं।
इंडियन आर्मी से उनका एक पुराना नाता बना हुआ है कोई जागृति सिंह मऊगंज जिले की निवासी हैं उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता प्रेरणादायक रहे हैं उनके पिता खुद इंडियन आर्मी में कैप्टन थे जिसे देखकर वह धीरे-धीरे बड़ी हुई और बड़े होने के बाद उनके भाई ने उनको इंडियन आर्मी में जाने की प्रेरणा दी।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36275/
इसके बाद उन्होंने तैयारी शुरू की और वह देश की पहली RVC आर्मी में महिला कैप्टन बनी है वहीं उन्होंने देश की सभी महिलाओं एवं युवतियों को एक संदेश दिया है कि आप के मन में अगर विश्वास है तो आप कुछ भी कर सकते हैं अगर आपको भरोसा है कि यह कार्य आप कर सकते हैं तो उसको आपको जरूर करना चाहिए आपकी फैमिली उसके खिलाफ हो या आपके दोस्त कुछ भी बोलते हैं अगर उसे कार्य को करने में आप सक्षम है।
तो उसे कार्य को जरूर करना चाहिए निश्चय ही आपका भरोसा ही आपको सफल बनाएगा यही कारण है कि वह इंडियन आर्मी में पहली महिला कैप्टन बनी है मऊगंज जिले के साथ-साथ उन्होंने रीवा संभाग का नाम रौशन किया हैं।
https://prathamnyaynews.com/sidhi-news/36264/
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36226/