₹1450 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है ‘अयोध्या एयरपोर्ट’ तीन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट जानिए खास बातें

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का काउंटडाउन शुरू हो गया है 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे लेकिन इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Ayodhya Airport) और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने जा रहे हैं राम मंदिर को आधिकारिक तौर पर आमजन के लिए खोल दिए जाने की वजह से अयोध्या नगरी में बड़े पैमाने पर हिंदू तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
राम मंदिर की तर्ज पर बना है एयरपोर्ट
अयोध्या में बने अयोध्या धाम एयरपोर्ट के टर्मिनल को भी बेहद भव्य तरीके से बनाया गया है राम की नगरी में बना चुके एयरपोर्ट की एक बड़ी खासियत अभी है किस राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है एयरपोर्ट की दीवारों पर सुंदरीकरण के लिए रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है ताकि बिल्कुल राम मंदिर जैसा दिखे एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन बहुत खास है यह पूरी तरह से श्री राम के जीवन से प्रेरित है।
नागर शैली में बना है एयरपोर्ट
अयोध्या में बने नई नवेली एयरपोर्ट को नगर शैली में तैयार किया गया है इसके आर्किटेक्ट विपुल वाष्र्णेय (VIPUL VARSHNEYA) और उनकी टीम ने तैयार किया है विपुल वाष्र्णेय बताती हैं कि यह एयरपोर्ट के सात शिखर नागर शैली से प्रेरित हैं मुख्य शिखर बीच में और आगे 3 और पीछे 3 शिखर हैं नागर शैली उत्तर भारत की मंदिर नरम्म्म्क्ज शैली है इसके अलावा एयरपोर्ट पर राम को हर जगह दिखाने की कोशिश की गई है बाहर तीर-धनुष का बड़ा म्यूरल लगाया गया है।
यह एयरपोर्ट सात स्तंभों पर मुख्य रूप से टिका है जो रामायण के सात कांडों से प्रेरित हैं इन स्तम्भों पर आकृति और सजावट भी उसी तरह की गयी है म्यूरल को तैयार करने के लिए अयोध्या के साधु संतों आचार्यों से मिलकर बहुत अध्ययन किया गया है साथ ही स्कंद पुराण में का भी अध्ययन किया गया है।
फ्लाइट की टाइमिंग जानिए
11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं 6 जनवरी को पहली फ्लाइट सुबह 11.55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36456/
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36445/