करिअरदेश

Board Exam: जब सज-धज कर दुल्हन पहुंची 12वी बोर्ड की परीक्षा देने, सभी लोग हुए हैरान, बाद में पता चला सच्चाई

 

Board Exam: कहते हैं बेटियां शिक्षित हो रही और इस शिक्षा से वह परिवार का नाम रोशन कर रही है। ऐसा ही कुछ उदाहरण झांसी की इस बेटी ने दिखाया है 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम शुरू हुआ तो झांसी जिले के एक एग्जाम सेंटर पर युवती दुल्हन की तरह सज धज कर परीक्षा देने पहुंची। हाथों में चूड़ियां नाक में नथ माथे पर बिंदी और लाल साड़ी में सजी दुल्हन परीक्षा केंद्र पर पहुंची तो लोग देख कर हैरान हो गए. परीक्षा खत्म होने के बाद जब सच्चाई पता चली तो सभी लोग छात्रा के जुनून और परिवार वालों के सपोर्ट की तारीफ करने लगे

दुल्हन की तरह सज धज कर परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने जब अपना नाम कशिश अहिरवार बताया. कशिश अहिरवार झांसी के भट्टा गांव में मायका है वह इंटरमीडिएट की छात्र हैं और आज नागरिक शास्त्र का पेपर रहा छात्र का सपना है कि वह पढ़कर एक डॉक्टर बने इस सपने को पूरा करने के लिए माइक के और ससुराल पक्ष दोनों इस छात्रा का उत्साह बढ़ा रहे

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/40036/

कुछ दिन पहले हुई थी शादी

18 फरवरी को इस छात्रा का विवाह झांसी शहर के कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी के पास रहने वाले अमर अहिरवार के साथ हुआ विवाह के करीब तीन से चार दिन बाद ससुराल से लेने के लिए मायके वाले आए तो.. जाने से पहले उसने अपना पहला इंटरमीडिएट का एग्जाम देने की बात अपने पति और मायके  बालों को बताई तो रस्मो रिवाज के मुताबिक उसे ससुराल के नए घर से सज धज कर जाना पड़ा

पति के साथ पेपर देने इंटर का पेपर देने पहुंची छात्रा

इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा देने के बाद पर सब तैयार हो गए फिर छात्र अपने पति के साथ परीक्षा केंद्र हाफिज सिद्दीकी कॉलेज पहुंची यहां दुल्हन की तरह सजी-धजी छात्रा को देख सभी लोग हैरान में हो गए लेकिन जब उसके बारे में पता चला तो सभी ने उस परिवार की तारीफ की

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो 9 मार्च 2024 तक चलेगी बोर्ड परीक्षाएं दो फलियां में आयोजित हुई हैं पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम के 5:15 बजे तक आयोजित होगी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button