रीवासीधी

Rewa Sidhi Mohaniya Tunnel: रीवा सीधी मोहनिया टनल है बेहद खास देश की है सबसे अनोखी सुरंग मिलती है यह खास सुविधाएं

रीवा सीधी मोहनिया टनल: रीवा सीधी मोहनिया टनल इंजीनियरिंग का एक बड़ा उदाहरण है देश में ऐसी पहली टनल है जिसमें सुरंग के ऊपर बाणसागर की नहर भी चलती है एवं नीचे हाईटेक सुरंग बनाई गई है यह देश की ऐसी पहली तरल है जहां पर सबसे ऊपर सड़क बीच में नर और सबसे नीचे टनल बनाई गई है रीवा सीधी मोहनिया टनल लगभग 3 किलोमीटर सुरंग अपने आप में काफी खूबसूरत एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है आपको बता दें कि इस शानदार टनल को बनाने के लिए 1004 करोड़ की राशि लगी है।

https://prathamnyaynews.com/career/40469/

रीवा से सीधी की दूरी हो चुकी है बेहद कम 

मोहनिया टनल मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सिक्स लेन सड़क भी बताई जा रही है वह देश की सबसे अनोखी टनल भी मानी जाती है इंटरनल के बनने के बाद रीवा से सीधी की दूरी करीब 7 किलोमीटर कम हो जाती है यानी आप चंद मिनट में रीवा से सीधी पहुंच सकते हैं मोहनिया टनल बनने से पहले लोग मोहनिया घाटी में घुमावदार एवं खतरनाक पहाड़ों से होकर जाया करते थे जिसमें काफी समय लगता था लेकिन इस तरह की करने के बाद आप कुछ ही मिनट में रीवा से सीधी पहुंच सकते हैं एक्सटर्नल के माध्यम से आपको रीवा से सीधी जाने में महेश 35 मिनट का समय लगता है जो पहले डेढ़ घंटे से अधिक लगता था सीधी से रीवा की दूरी फिलहाल 82 किलोमीटर है जो कि टनल के शुरू जाने के बाद सिर्फ 75KM है।

टनल के अंदर हैं ये अत्याधुनिक सुविधाएं 

रीवा सीधी मोहनिया टनल 1004 करोड रुपए के बजट में तैयार की गई है टेबल के अंदर आपको खास सुविधाएं भी देखने को मिलेंगी जैसे कि सीसीटीवी कैमरा पंखे और फायर कंट्रोल सिस्टम भी लगाए गए हैं साथ ही चैनल के अंदर अत्यधिक लाइटिंग की खास सुविधा भी देखने को मिलेगी इंटरनल दोनों और 10 किलोमीटर की नली का निर्माण किया गया है ताकि बारिश का पानी टनल के अंदर भर ना सके फाइनल कंक्रीट में सीमेंट और गिट्टी मिलकर एक्सटर्नल को बनाया गया है यह टनल इंजीनियरिंग का खास उदाहरण है।

https://prathamnyaynews.com/business/40465/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button