बिजनेस

Mahindra XUV 3XO की बुकिंग शुरू, मात्र 21,000 रुपये में घर बैठे करें ऑनलाइन बुक

Mahindra ने 15 मई को अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV 3XO की बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि कंपनी को 10 मिनट के अंदर 27,000 बुकिंग और 1 घंटे के अंदर 50,000 बुकिंग मिल गईं। आप इस कार को 21,000 रुपये में ऑनलाइन या अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं।

कार की 26 मई से डिलीवरी शुरू

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा कि वह पहले ही 10,000 से अधिक वाहनों का निर्माण कर चुकी है और प्रति माह 9000 वाहनों के निर्माण की क्षमता भी बना चुकी है। इसकी डिलीवरी 26 मई से शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि वह इस कार को जल्द से जल्द ग्राहकों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगी।

कार के वेरिएंट और कीमत

भारतीय बाजार में यह XUV 3XO कुल नौ वेरिएंट्स में आती है – MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कार में तीन इंजन विकल्प उपलब्ध हैं: 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (111hp), 1.5 लीटर टर्बो डीजल (117hp) और 1.2 लीटर टर्बो डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल (130hp)।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button