Uncategorized

10,600 रुपए में सेकंड हैंड Hero HF Deluxe, देखें इस पुरानी बाइक की डिटेल्स !

Hero HF Deluxe: हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो एचएफ डीलक्स खरीदने के लिए अभी सुनहरा मौका है। सिर्फ 5 महीने पुरानी इस बाइक को आप अब 10,600 रुपए में खरीद सकते हैं। यह बाइक अभी तक 5,870 किलोमीटर ही चली है और फर्स्ट ओनर द्वारा बेची जा रही है। उल्लेखनीय है कि नई Hero HF Deluxe Bike की एक्सशोरूम कीमत वर्तमान में लगभग 40,000 रुपए से लेकर 48,000 रुपए तक है।

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक Hero HF Deluxe Bike न केवल दिखने में शानदार है बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी उतनी ही दमदार है। इसका 100 CC का इंजन अधिकतम 8.70 PS की पॉवर और 9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है। इसके साथ ही इस बाइक में 4-स्पीड गियर बॉक्स आता है जो आपको स्पीड पर पॉवरफुल कंट्रोल देता है। हीरो एचएफ डीलक्स की माइलेज भी इतनी ही आकर्षक है। कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे रही है जो बाजार में उपलब्ध दूसरी किफायती और हल्की बाइक्स की तुलना में काफी ज्यादा है।

कैसे खरीदें Hero HF Deluxe को इतने कम दाम में

इन दिनों देश में ऐसे कई पोर्टल्स हैं जहां पर आप सैकंड हैंड बाइक्स और कार बेच और खरीद सकते हैं। इसी तरह की एक वेबसाइट carandbike पर इस Hero HF Deluxe Bike को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। carandbike वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक दिसंबर 2021 में ही खरीदी गई थी और अभी तक 5,870 किलोमीटर ही चली है। साथ ही सिंगल हैंड चली होने के कारण इसकी कंडीशन भी बेहद शानदार है और आप बिना किसी झिझक के इसे खरीद सकते हैं।

इस बाइक को खरीदने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आपको केवल इतना सा करना है कि अपमो मोबाइल पर carandbike.com वेबसाइट ओपन करें। यहां होमपेज पर ही Used Bikes के ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी लोकेशन, मनचाहा मॉडल और और बजट का फिल्टर चुनें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें। कुछ ही क्षणों में आपके सामने इन फिल्टर्स के अनुसार बाइक्स दिखने लगेंगी जिनमें से आप अपनी मनचाही बाइक चुन सकते हैं और विक्रेता से संपर्क कर उस बाइक को खरीद सकते हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button