CBI ने नैनपुर में पदस्थ रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को 39 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

CBI Raid : दक्षिण पूर्व रेलवे के नैनपुर में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ब्रिज) उदय कुमार को बुधवार को सीबीआई की जबलपुर यूनिट ने 39 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश सोनी रेलवे में ठेकेदार हैं।
वह नैनपुर में कार्यरत है। उनका 13 लाख रुपये का बिल सीनियर सेक्शन इंजीनियर उदय कुमार के पास फंस गया था। जब ओमप्रकाश सोनी ने उदय से बिल स्वीकृत करने के लिए कहा तो उदय ने बिल राशि का तीन प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा। 23 जून को ओमप्रकाश को फोन कर यह रकम मांगी गई थी। 24 जून को भी उदय ने उसे फोन कर रिश्वत की रकम मांगी।
उदय के कहने पर ओमप्रकाश पैसे लेकर ऑफिस आ गया
इस मामले की शिकायत ओमप्रकाश ने सीबीआई से की थी, जिसके बाद उदय के कहने पर ओमप्रकाश रिश्वत की रकम लेकर उसके ऑफिस आया था। इससे पहले ही सीबीआई की टीम वहां पहुंच गई थी। जैसे ही ओमप्रकाश ने पैसे दिये, वहां पहले से मौजूद सीबीआई की टीम ने उदय को गिरफ्तार कर लिया।