रीवा

Rewa News : आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

Rewa News : इन दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, कुछ जिलों में लोग अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार दोपहर बाद रीवा और मऊगंज जिले में जोरदार बारिश हुई। जिसके चलते दोनों जिलों में तीन अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली ने भी अपना रौद्र रूप दिखाया। इन इलाकों में बिजली गिरने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इन दिल दहला देने वाली घटनाओं ने सभी को झकझोर कर रख दिया।

आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत के बाद इलाके में मातम छा गया। शुक्रवार की दोपहर रीवा जिले के त्योंथर के डीह गांव निवासी 45 वर्षीय नंदलाल मांझी और अजय कुमार केवट गांव के पास नदी में मछली पकड़ने गए थे, जबकि डीह गांव निवासी 37 वर्षीय लक्खू अपने खेत के पास गए थे। केवट नदी और काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी। देखते ही देखते बारिश के साथ बिजली भी गिरने लगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button