जबलपुर

“कृपया यात्री ध्यान दें” एक सप्ताह के लिए 33 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

Train Cancelled : रेलवे ने यात्रियों को एक और बड़ा झटका दिया है। 14 से 22 जुलाई के बीच 33 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इनमें से 12 ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे से चलेंगी। मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन में रेलवे के बुनियादी ढांचे के काम के कारण सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे के मुताबिक भुसावल-खंडवा रेल खंड पर आमान परिवर्तन और खंडवा यार्ड का पुनर्निर्माण किया जाएगा. इस नई रेल लाइन को भी जोड़ा जाना है।

जबलपुर से चलने वाली ये ट्रेनें कैंसिल

जबलपुर से होकर चलने वाली 11115 भुसावल-इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक रद्द रहेगी। 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस भी इस दौरान नहीं चलेगी। वापसी रूट पर 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 15 से 23 जुलाई तक नहीं चलेगी। वापसी दिशा में 02185 रीवा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक और 02186 सीएसएमटी-रीवा एक्सप्रेस 15 से 22 जुलाई तक नहीं चलेगी। 15, 17 एवं 20 जुलाई को 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस और वापसी में 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 14 से 22 जुलाई तक 02132 जबलपुर-पुणे और 02131 वापसी में पुणे-जबलपुर वापसी 15 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगी।

21 ट्रेनें 14 से 24 जुलाई तक कैंसिल

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। इसमें महाराष्ट्र को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली 21 ट्रेनें शामिल हैं। 22172-71 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति, 01025-26 दादर-बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल, 01027-28 दादर-गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस, 04715-16 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर, 05289-90 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुफ्फरपुर एक्सप्रेस, 05326 एलटीटी-गोरखपुर, 12167-68 एलटीटी-वाराणसी-एलटीटी एक्सप्रेस, 15065-66 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15067-68 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15547-48 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस, 22455-56 साईंनगर शिर्डी-कालका-शिर्डी एक्सप्रेस, 82355-56 पटना-सीएसएमटी-पटना एक्सप्रेस रद्द हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button