29 किसानों से धोखाधड़ी करने वाले के ऊपर पुलिस 5-5 हजार रूपये का घोषित किया इनाम
Fraud News : बुरहानपुर जिले के फोपनार, तुरकगुराडा और बडसिंगी गांव के 29 किसानों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने नगद इनाम की घोषणा की है। इन तीनों गांवों के 29 किसानों ने शाहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी जितेन्द्र पिता वल्लभ महाजन निवासी कर्की तहसील मुक्ताईनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र और उसका साथी आरंभ ट्रेडिंग कंपनी का संचालक डॉ. प्रफुल्ल पिता वासुदेव पाटिल निवासी चालिस बिगा, मलकापुर जिला बुलढाणा महाराष्ट्र ने उनके साथ झूठा लोभ लालच प्रलोभन देकर करीब 3 करोड़ रूपये की राशि की मक्के की फसल को खरीदा था।
लेकिन उन्होंने किसानों को पैसे नहीं दिए। इसके बाद किसानों की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 34 आईपीसी के तहत अपराध संख्या 534/2024 दर्ज किया गया और तब से जिला पुलिस भी आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को दोनों आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बुरहानपुर एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम भी गठित की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया है।