ASP की नई नवेली बहु ने मायके में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Suicide News : इंदौर में एडिशनल एसपी की बहू ने फांसी लगा ली। जिसके शादी को अभी दो महीने भी नहीं बीते थे। एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल की बहू ने अपने माता-पिता के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एमआईजी थाने में मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। श्रेया ने 12 जुलाई को वरुण सिंह से शादी की। पुलिस ने श्रेया का मोबाइल जांच के लिए जब्त कर लिया है।
एमआईजी टीआई मनीष लोढ़ा के मुताबिक 28 वर्षीय श्रेया सिंह की 12 जुलाई को वरुण सिंह से शादी हुई थी। श्रेया का मायका खजराना रोड पर क्लासिक पूर्णिमा स्टेट में है, जहां वह फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह अपने कमरे में अकेली थी। जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह करीब सात बजे हुई। उसके बाद सहकारिता विभाग में कार्यरत सौरभ प्रताप सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दी और शव को फंदे से नीचे उतारा। एसीपी नरेंद्र रावत के मुताबिक परिजन फिलहाल कुछ भी कहने की हालत में नहीं हैं और श्रेया के फोन की जांच की जाएगी।