क्राइम ख़बर
UP News : पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर संभल में हुई बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार
UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर संभल जिले की रजपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संभल पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन लोगों के द्वारा पांच लाख रुपए के बदले पेपर लीक करने का झांसा दिया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मामला सामने आया है, जिसमें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के बहाने पांच लाख रुपए मांगे जा रहे थे। हालांकि जांच में पेपर लीक जैसे कोई साक्ष्य या किसी अन्य से संबंध सामने नहीं आया है।
ठगी के प्रयास और अफवाह के मामले में तीनों लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।