MP के इस रेलवे स्टेशन पर खुलेगा जन-औषधि केंद्र, मिलेंगी सस्ती दवाइयां
भोपाल रेलवे बोर्ड स्टेशन के बाहर जेनेरिक दवाएं बेहद सस्ती दरों पर लोगों के लिए जन औषधि केंद्र खोलने जा रहा है। भारतीय जन हितैषी योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल स्टोर खोले जा रहे हैं। इसके तहत अगले एक-दो माह में भोपाल स्टेशन पर जन औषधि केंद्र खोला जाएगा।
इसके बाद यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर दवाइयों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस संबंध में बोर्ड ने टेंडर जारी कर दिया है और स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है। जन औषधि केंद्र भोपाल स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म एक की ओर नई बिल्डिंग के सामने खोला जाएगा। यहां आपात स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों का इलाज करने और दवा के नुस्खे तैयार करने के लिए विशेषज्ञ भी केंद्र में मौजूद रहेंगे।
रेलवे की मंशा है कि सफर के दौरान बीमार पड़ने वाले यात्रियों को दवा के लिए परेशान न होना पड़े। उनकी दवाएं प्लेटफार्म पर ही उपलब्ध होनी चाहिए। वहीं जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देना है। इसलिए पहली बार स्टेशन प्लेटफार्म पर दवा की दुकानें खोली जा रही हैं। इन सेंटरों का ढांचा तैयार करने की जिम्मेदारी रेलवे के स्टोर विभाग को ही दी गई है।
भोपाल रेल मंडल के एसीएम एवं प्रवक्ता नवल अग्रवाल ने बताया भोपाल संभाग में बीना के बाद अब भोपाल स्टेशन के बाहर प्लेटफार्म नंबर एक पर जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है। इससे यात्रियों के अलावा आम लोगों को भी सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। रेलवे की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। एक-दो माह के अंदर लोगों को जन औषधि केंद्र की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी।