10 डेटोनेटर विस्फोट के मामले में तीन रेल कर्मचारी गिरफ्तार, गहनता से चल रही जांच
Detonator on Railway Track : मध्य प्रदेश में खंडवा-भुसावल के बीच बुरहानपुर के नेपानगर के पास ट्रैक से गुजर रही आर्मी स्पेशल ट्रेन के दौरान 10 डेटोनेटर (पटाखे) फटने से रेलवे में हड़कंप मच गया है। 18 सितंबर को दोपहर 1.58 बजे जम्मू-कश्मीर से दक्षिण भारत जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन के पहियों के नीचे ये सभी डेटोनेटर फट गए। इससे जोरदार विस्फोट हो गया। इस गंभीर घटना की रेलवे इंटेलिजेंस, एटीएस, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है।
रेलवे ट्रैकमैन समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डेटोनेटर एक उपकरण है जो विस्फोटकों को सक्रिय करता है।इन्हें रेलवे ट्रैक पर तब लगाया जाता है जब आपातकालीन स्थिति में ट्रेनों को रोकना पड़ता है। इनका विस्फोट बहुत हल्का होता है। इनके विस्फोट से ट्रेन के पटरी से उतरने या क्षति की कोई आशंका नहीं है। इनका उपयोग लोको पायलट (ट्रेन चालक) को ट्रेन रोकने के लिए आपातकालीन संकेत के रूप में किया जाता है।
सेंट्रल रेलवे भुसावल रेल मंडल के प्रबंधक इति पांडे ने बताया कि 10 डेटोनेटर की समय सीमा समाप्त हो चुकी थी। ट्रैक पर डेटोनेटर बॉक्स कहां से आया, इसे लगाने का उद्देश्य क्या था और इसमें कौन शामिल था, इसकी जांच की जा रही है। डेटोनेटर के कारण ट्रेन के पटरी से उतरने की कोई संभावना नहीं है। फील्ड स्टाफ द्वारा गश्त और पूछताछ सहित हर संभावना की गहनता से जांच की जा रही है।