बड़ी ख़बर
देर रात घर में लगी भीषण आग, 15 क्विंटल गेहूं व अन्य घरेलू सामान जलकर राख
MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कटेगरिया गांव में एक ग्रामीण के घर में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। हादसे में घर में रखा गेहूं, भूसा और खाने-पीने का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद ग्रामीण के पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बीती रात हुई इस घटना में दो व्यक्ति को काफी चोट लगी।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच करेगी कि आग लगी या लगाई गई। आग की सूचना पाकर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। रात में अचानक आग लगने से पूरे गांव में दहशत फैल गई। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग कैसे लगी इसकी फिलहाल जांच चल रही है।