Bomb Threat To 40 Schools in Delhi: इस वक्त की बड़ी खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आई है। एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों पर बम हमले का खतरा है। डीपीएस, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat To 40 Schools in Delhi) मिली। स्कूलों को बम की धमकी ईमेल से दी गई है। ईमेल करने वाले ने 30,000 डॉलर की मांग की। सूचना पाकर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
धमकी भरा ईमेल मिला
दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि उनके परिसर में बम लगाया गया है। मेल में कहा गया था कि अगर बम फट गया तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने विस्फोट रोकने के बदले में 30,000 डॉलर की मांग की।
#WATCH | Delhi | Visuals from outside of GD Goenka Public school, Paschim Vihar – one of the two schools that received bomb threats, via e-mail, today morning pic.twitter.com/XoIBJoVsVt
— ANI (@ANI) December 9, 2024
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बिहार के डीपीएस आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। दिल्ली अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी सुबह करीब सात बजे मिली। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस भेजा और फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जब बच्चे सुबह स्कूल पहुंचे तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि कोई आपात स्थिति है और इसलिए स्कूल बंद है।
#WATCH | A team of Delhi police arrives at RK Puram's DPS – one of the two schools that received bomb threats, via e-mail, this morning pic.twitter.com/c23ciJTLGi
— ANI (@ANI) December 9, 2024
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम स्कूल पहुंची और तलाशी ली। हालांकि अभी तक किसी विस्फोटक मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Two Delhi schools receive bomb threats via e-mail
Read @ANI Story | https://t.co/fwPDovHS0e#Delhi #bombthreat #schools pic.twitter.com/sWeXF3N5pe
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2024
दो महीने में दिल्ली में दो धमाके
हम आपको बता दें कि दिल्ली में स्कूलों, हवाई अड्डों, होटलों और अन्य स्थानों पर बम की धमकियां पिछले दो महीनों से जारी हैं। कुछ समय पहले दिल्ली के रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था। इसके बाद दिल्ली अग्निशमन विभाग की एक टीम स्कूल परिसर में जांच करने पहुंची और खतरे की अफवाह पाई। हालांकि, रोहिणी स्कूल की धमकी से एक दिन पहले प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास भी विस्फोट हुआ था। दिल्ली में दो महीने के अंदर ऐसे दो धमाके हुए।