मध्यप्रदेश
तालिबानी सजा; पैसे के लेनदेन को लेकर चार युवकों ने युवक को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा, विडियो वायरल
MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक युवक को तालिबानी सजा देने की घटना सामने आई है। पैसे के लेनदेन को लेकर चार युवकों ने उसे निर्वस्त्र कर जमकर पीटा। उस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
हम आपको बता दें कि ये पूरी घटना ग्रामीण थाना इलाके की है। जहां पैसे के लेनदेन को लेकर 4 मनचले युवकों को खेत में ले जाकर नंगा कर बेल्ट, लात और चप्पलों से पीटा गया और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जब युवक ने रहम की भीख मांगी तो उन्होंने उसे बेल्ट, लात और चप्पलों से पीटा।
इसी दौरान उनमें से एक ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इधर, वीडियो वायरल होने और पीड़िता के आरोप के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन यह वीडियो 15 दिन पहले का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।