BSNL ने लॉन्च किया धमाकेदार रिचार्ज प्लान, 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल!
BSNL launches amazing recharge plan, unlimited calls will last for 84 days and you will get 1,300GB data every month
BSNL Recharge Plans: रिलायंस जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए BSNL एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी के लेटेस्ट ऑफर में यूजर्स को हर महीने 1,300GB डेटा मिलेगा। दिलचस्प बात ये है कि आपको अपनी जेब पर ज्यादा जोर नहीं डालना पड़ेगा। इतना डेटा आप सिर्फ 333 रुपये प्रति माह में पा सकते हैं। हालाँकि, अगर आप दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है क्योंकि कंपनी ने इन शहरों में यह प्लान लॉन्च नहीं किया है।
Winter Bonanza offer
BSNL अपने Bharat Fiber Broadband Plan’s Winter Bonanza offer में यह ऑफर कर रहा है। यूजर्स को 6 महीने के लिए 1,999 रुपये चुकाने होंगे। इस प्लान में उन्हें हर महीने 1,300 GB डेटा मिलेगा। इस हिसाब से इसकी कीमत 333 रुपये प्रति माह होगी। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1,300 GB तक 25 Mbps की स्पीड मिलेगी और इससे ज्यादा वे 4 Mbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे। प्लान में लैंडलाइन फोन से अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा मिलेगी।
Recharge plan of Rs 599
सरकारी स्वामित्व वाली BSNL ने भी अपने मोबाइल यूजर्स के लिए 599 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। यूजर्स को 84 दिनों तक प्रतिदिन 3GB डेटा मिलेगा। इसके जरिए उन्हें प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस भेजने की सुविधा मिलेगी। प्लान के दौरान यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
BSNL करीब एक लाख टावर लगाने जा रही
हम आपको बता दें कि फिलहाल BSNL केवल 4G कनेक्टिविटी ही उपलब्ध करा रहा है। कंपनी ने 5G सेवाएं लॉन्च नहीं की हैं। सरकार ने कहा है कि बीएसएनएल अगले साल की पहली छमाही में देशभर में 4G/5G कनेक्टिविटी वाले करीब एक लाख टावर लगाने जा रही है। इस टावर के लगने के बाद बीएसएनएल ग्राहक 5G कनेक्टिविटी का भी लाभ उठा सकेंगे।