महाकाल मंदिर में दर्दनाक हादसा, आलू छीलने की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला कर्मचारी की मौत
Ujjain News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हादसे में एक महिला कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब महिला कर्मचारी मशीन से आलू छील रही थी। इसी दौरान उसका दुपट्टा मशीन की बेयरिंग में फंस गया, जिससे दम घुटने से महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची महाकाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महाकाल मंदिर के दूसरे क्षेत्र में काम करने वाली आउटसोर्स कर्मचारी रजनी खत्री की आलू छीलने वाली मशीन में फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब रजनी मशीन में आलू छील रही थी। उसका दुपट्टा मशीन की बेयरिंग में फंस गया, जिससे उसका दम घुट गया और कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो गई।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के व्यवस्थापक गणेश धाकड़ ने बताया कि आलू छीलने वाली मशीन में महिला कर्मचारी का टेप फंसने से यह हादसा हुआ। जैसे ही महिला मशीन की चपेट में आई, सहकर्मियों ने तुरंत मशीन बंद कर दी, लेकिन तब तक महिला का गला मशीन में बुरी तरह फंस चुका था। गंभीर हालत में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सूचना के बाद महाकाल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।