बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश
झोपड़ी में सो रहे दादा और दो पोतियों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लगने की आशंका
दर्दनाक हादसा; झोपड़ी में सो रहे चार लोगों में से तीन की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में दादा और दो मासूम पोतियां शामिल हैं। घटना शनिवार रात बैराड़ थाने के लक्ष्मीपुरा गांव में हुई। एक लड़की ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के मुताबिक वासुदेव बंजारा अपनी पत्नी रुक्मणी के साथ गमी गए थे।
अनुष्का (7) और संध्या (5) दादा हजारी (75) के साथ थीं और ज्योति (4) दूसरे बिस्तर पर थीं। रात करीब 11 बजे जलती हुई छत दादा-पोती पर गिर गई। माना जा रहा है कि आग झोपड़ी के ऊपर लगे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी।