Umaria Accident News: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल!

Umaria Accident News: उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत उमरिया-शाहपुरा राजमार्ग पर बिछुआ गांव के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में साइकिल सवार (एमपी क्रमांक 54 एमडी 5929) छीरपानी गांव निवासी अशोक सिंह (45) की मौत हो गई। अशोक उमरिया से घर लौट रहा था। वहीं, तमन्नारा गांव से उमरिया की ओर प्लेटिना बाइक पर जा रहे तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में रोहनिया गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र जयभान सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि मगराघरा गांव निवासी पीयूष सिंह पुत्र विमल सिंह और छतान गांव निवासी पंजाब सिंह को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही एएसआई उमेश सिंह को कोतवाली स्टाफ के साथ मौके पर भेजा गया। सभी घायलों को उमरिया जिला अस्पताल भेजा गया। जिले में शव वाहन उपलब्ध न होने के कारण एक वाहन की व्यवस्था की गई और शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मुर्दाघर में रख दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।