रीवा में सैनिक स्कूल के बाहर अश्लील रील से मचा हड़कंप, कार्रवाई की मांग तेज
रीवा के गौरवशाली सैनिक स्कूल के बाहर एक युवती द्वारा भोजपुरी गाने पर रील बनाए जाने से विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विद्यार्थी परिषद ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

रीवा में स्थित मध्यप्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल के सामने एक युवती द्वारा भोजपुरी गाने पर रील बनाए जाने का मामला सामने आया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद छात्रों और आम जनता के बीच रोष फैल गया है।
भारत-पाक तनाव पर मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट! 13 विभागों की छुट्टियां रद्द, प्रशासन सतर्क
इस घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कड़ा ऐतराज जताया है। परिषद के प्रतिनिधि पीएन पांडेय ने बयान जारी करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल जैसे गरिमामयी संस्थान के सामने अशोभनीय वीडियो बनाना अत्यंत निंदनीय है। यह न केवल स्कूल की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि रीवा के सम्मान को भी आघात करता है।
पीएन पांडेय ने बताया कि रीवा का सैनिक स्कूल वह ऐतिहासिक संस्था है, जहां से देश को थल सेना और वायु सेना जैसे शीर्ष पदों के अधिकारी मिले हैं। ऐसे गौरवशाली स्थान के सामने इस प्रकार का आचरण पूरी तरह अनुचित है।
विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से मांग की है कि इस वीडियो को तुरंत सोशल मीडिया से हटाया जाए और संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड किया जाए। साथ ही
भविष्य में किसी भी शैक्षणिक या गरिमामयी स्थल के सामने इस तरह के वीडियो बनाने पर सख्त रोक लगाई जाए। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।