
रीवा ज़ोन में अवैध पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हनुमना पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे और उनकी टीम ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर 21 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त किया है।
कैसे हुआ खुलासा
दिनांक 18 जून 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक (क्रमांक UP70HT2622) में बड़ी संख्या में अवैध मवेशी लादकर सीधी से मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) की ओर ले जाए जा रहे हैं। सूचना के बाद हनुमना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिपराही घाटी में नाकाबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोक लिया।
जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 13 भैंसें और 8 भैंस के बछड़े क्रूरतापूर्वक भरे हुए पाए गए। इस घिनौने काम में लिप्त दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
अब्दुल्ला खान, पिता मुमताज खान, निवासी कोदौरा अमिलिया, जिला सीधी
इंडीश खान, पिता मुमताज खान, निवासी कोदौरा अमिलिया, जिला सीधी
कानूनी कार्रवाई
दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) तथा मोटर वाहन अधिनियम की धाराएं 130, 177(3), 66 व 192(A) के तहत अपराध क्रमांक 293/25 में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम का उल्लेखनीय योगदान
इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल काकडे के साथ-साथ सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, आरक्षक दिवाकर सिंह, शोभित सिंह, विकास पटेल, विकास सिंह, संजीव यादव, कन्हैया सिंह, मनीष पांडे, अविनाश सिंह और महिला आरक्षक सीमा मिश्रा का विशेष योगदान रहा।