मध्यप्रदेश में मूसलधार बारिश का कहर: नदियां उफान पर, कई जिलों में हाई अलर्ट
लगातार बारिश से मध्यप्रदेश के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियां उफान पर, पुल-पुलियों पर बहाव तेज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से प्रदेश के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है, तो वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भीषण बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है।
शिवपुरी और धार में बारिश से हादसे
शिवपुरी जिले के कुंअरपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बारिश के कारण उफनती पुलिया को पार करते वक्त एक ट्रैक्टर पानी में बह गया। गनीमत रही कि ग्रामीणों की तत्परता से ट्रैक्टर सवार चारों लोग समय रहते सुरक्षित बचा लिए गए। इधर, धार जिले के मांडू क्षेत्र में एक युवक तेज बहाव वाली नदी में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के चलते हुई।
ग्वालियर-श्योपुर: बारिश बनी आफत
ग्वालियर में लगातार बारिश से एक सड़क धंसने लगी और उसके ऊपर बना एक बेसमेंट ढह गया, जिससे आसपास के मकानों में दरारें आ गई हैं। लोग डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं। वहीं, श्योपुर जिले की खिरखिरी नदी अपने उफान पर है। पुल-पुलियों पर पानी भरने से छह से ज्यादा गांवों का संपर्क मुख्य सड़क मार्ग से कट चुका है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए गुना, शिवपुरी, श्योपुर, रायसेन, विदिशा और नरसिंहपुर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। साथ ही ग्वालियर, भोपाल, सागर, मंदसौर, नीमच, सीधी, जबलपुर, डिंडोरी, उमरिया, सतना, शहडोल, पन्ना, दमोह जैसे 30 से अधिक जिलों में भी तेज बारिश और आंधी का अलर्ट है।
क्यों हो रही है भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ लाइनें सक्रिय हैं, जिनकी वजह से लगातार बारिश हो रही है। ये मौसमी गतिविधियां आगामी दिनों में और ज्यादा प्रभावी हो सकती हैं।
प्रशासन अलर्ट पर, जनता से अपील
मौसम विभाग और प्रशासन की ओर से लोगों को उफनती नदियों, नालों और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी जिलों में राहत दलों को तैयार रहने को कहा है और नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।