
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के मलैगवा गांव में स्थित सरकारी शराब दुकान पर 22 जून को जमकर हंगामा हो गया। यहां एक ग्राहक से प्रिंट रेट से ₹50 अधिक वसूले जाने पर विवाद खड़ा हो गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ग्राहक से ज्यादा पैसे मांगे गए, वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। हालात को संभालने के लिए शराब कंपनी के मैनेजर को मौके पर पहुंचना पड़ा। उन्होंने स्थिति को शांत करते हुए शराब की कीमतें तत्काल सामान्य कर दीं।
गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले खटखरी की शराब दुकान में भी इसी तरह की शिकायत सामने आ चुकी है। तब से जिला प्रशासन और आबकारी विभाग पर सख्ती बरतने का दबाव बना हुआ है।
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सभी दुकानों पर स्पष्ट रेट लिस्ट और क्यूआर कोड लगाने के निर्देश दिए थे, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और ग्राहक ठगे न जाएं। लेकिन स्थिति अब भी जस की तस है। ज़्यादातर दुकानों में न रेट लिस्ट है, न ही क्यूआर कोड नजर आता है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि शराब की बिक्री सरकार द्वारा तय दरों पर ही हो और सभी दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा की जाए।
जब इस मामले में आबकारी विभाग के कर्मचारियों से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।