मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश: मऊगंज से भोपाल तक मौसम का कहर, कई जिलों में अलर्ट
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी, कई जिलों में अलर्ट जारी, मऊगंज-भोपाल समेत कई शहरों में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित

मध्यप्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के उत्तर-पूर्व में चक्रवाती सिस्टम और दक्षिण में ट्रफ के सक्रिय होने से कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह भोपाल और मऊगंज में अच्छी बारिश देखने को मिली। भोपाल के 1100 क्वार्टर मंदिर के पास एक बड़ा पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे आवाजाही में दिक्कत हुई। वहीं खरगोन में लगातार बारिश से कुंदा नदी पर स्थित सिरवेल का झरना उफान पर आ गया।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, हरदा, ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, सीहोर, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत कई जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही भिंड, गुना, राजगढ़, शाजापुर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, देवास, इंदौर और बैतूल में भी बरसात का दौर जारी रहने की चेतावनी दी गई है।
कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप: तीन गिरफ्तार, महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
दोपहर तक सागर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, मऊगंज, सीधी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, आगर-मालवा, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, रतलाम, खरगोन और नीमच में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
मऊगंज में भी शुक्रवार दोपहर को झमाझम बारिश ने सड़कें तरबतर कर दीं और लोगों को गर्मी से राहत मिली। फिलहाल कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने सतर्क रहने की अपील की है।