रीवा का दिल दहला देने वाला मामला: साइबर ठगों से परेशान बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली
रीवा में साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से तंग बुजुर्ग ने की आत्महत्या, दोस्तों से उधार लेकर दिए थे 37 हजार, फिर भी जारी रही धमकी

रीवा जिले में शुक्रवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। साइबर ठगों द्वारा लगातार ब्लैकमेल किए जाने से परेशान 65 वर्षीय बुजुर्ग सरोज दुबे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर जान दे दी। बताया गया कि सरोज दुबे ने ठगों के दबाव में दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब 37,770 रुपए कई बार में उनके खाते में ट्रांसफर किए थे। इसके बावजूद ठग व्हाट्सएप कॉल पर धमकाते हुए और पैसे मांगते रहे।
परिजनों के अनुसार, सरोज दुबे की पहली पत्नी का 15 साल पहले देहांत हो चुका था और वे अपनी दूसरी पत्नी के साथ पुश्तैनी घर में रह रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
रीवा सांसद का विवादित बयान: “लैपटॉप नहीं खरीदा तो पिता गांजा फूंक देंगे!”
बुजुर्ग के दामाद उमेश गुप्ता ने बताया कि ठग कभी पुलिस अधिकारी, तो कभी बैंक अफसर बनकर ससुर को डरा-धमकाकर पैसे ऐंठते रहे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने की सलाह भी दी थी, लेकिन मानसिक दबाव इतना बढ़ गया कि सरोज दुबे ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
गौरतलब है कि मृतक के पिता मुन्नीलाल दुबे तहसीलदार पद से रिटायर हुए थे। उनके नाम की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक को सरोज दुबे ने अपने नाम ट्रांसफर कराया था, जिससे उन्होंने खुद को गोली मार ली।