सीधी में भालू का खूनी कहर: तीन ग्रामीणों की मौत, गांव में दहशत
सीधी में भालू के हमले से गांव में हड़कंप, तीन की मौत, ग्रामीणों ने भालू को मार गिराया, वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम पंचायत बस्तुआ की दलित बस्ती में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक भालू ने अचानक हमला कर दिया। सुबह करीब 5 बजे भालू ने सबसे पहले 80 वर्षीय बब्बू यादव पर हमला बोला। उनकी चीखें सुनकर 70 वर्षीय दीनबंधु साहू, 27 वर्षीय मनीष साहू और 43 वर्षीय संतोष यादव उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन भालू ने उन पर भी कहर ढा दिया।
इस भीषण हमले में बब्बू यादव और दीनबंधु साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल संतोष यादव, मनीष साहू, तेजबली सिंह और दो अन्य को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान संतोष यादव की भी मौत हो गई। इस हमले में एक भैंस भी घायल हुई है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। भैंस चरा रहे लोगों की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को घेरकर लाठी-डंडों से मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से गांव में हर कोई डरा-सहमा है और उन्होंने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
जब खूंखार बने आशिक! ब्लैक पैंथर और जैगुआर की लव स्टोरी ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि मामले की जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल में अकेले न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें, क्योंकि यह क्षेत्र वन्यजीवों की सक्रियता वाला है।