राजनीति

विदिशा की समीक्षा बैठक में गरजे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, अधिकारियों को लगाई फटकार

विदिशा में शिवराज सिंह चौहान का अधिकारियों पर फूटा गुस्सा बोले, जब खुद कुछ नहीं पता तो किसानों की मदद कैसे

विदिशा जिले में आयोजित दिशा समिति की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक अलग ही रूप देखने को मिला। बैठक के दौरान जब अधिकारियों से सवाल पूछे गए और संतोषजनक जवाब नहीं मिले, तो शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा—”जब अधिकारियों को ही कुछ नहीं पता तो किसान आखिर कहां जाएंगे?”

बीज वितरण पर उठा सवाल, जवाब से कतराते नजर आए अधिकारी

बैठक में गंजबासौदा क्षेत्र में घटिया सोयाबीन बीज की शिकायतों को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बीज वितरण, भंडारण और खरीद प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी, लेकिन अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए। आंकड़े और रिपोर्ट पूछे जाने पर कोई भी ठोस जानकारी नहीं दी गई, जिससे नाराज होकर शिवराज सिंह ने कहा, “इस लापरवाही का खामियाजा किसान क्यों भुगतें?।

मोहन सरकार का बड़ा तोहफा: लाड़ली बहनों को ₹1543 करोड़, गैस-पेंशन भी साथ में

किए सख्त निर्देश, योजनाओं की निगरानी पर जोर

शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें। उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ काम होना जरूरी नहीं, उसकी गुणवत्ता की भी जांच जरूरी है।

जनप्रतिनिधियों से बोले – योजनाओं की मॉनिटरिंग करें

मंत्री ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि सिर्फ कार्यक्रमों में शामिल न हों, बल्कि योजनाओं के धरातल पर सही तरीके से लागू होने की जिम्मेदारी भी निभाएं। उन्होंने सभी को आगाह किया कि किसान और आमजन से जुड़ी योजनाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button