सीधी

विधायक विश्वामित्र पाठक की सख्त चेतावनी: तय समय में पूरे हों निर्माण और जनकल्याणकारी कार्य

सिहावल में विकास कार्यों की रफ्तार पर जोर, योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के निर्देश

सिहावल विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को गति देने और जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करने को लेकर विधायक विश्वामित्र पाठक ने सख्त रुख अपनाया है। 15 जुलाई 2025 को जनपद सभागार सिहावल में आयोजित खंड स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत निर्माण और विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से और तय समय-सीमा में पूरे किए जाएं।

बैठक में सभी विभागों के कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को खराब हैंडपंपों की तुरंत मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। जल निगम से पाइपलाइन और टंकी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और गति बनाए रखने को कहा गया।

जनपद की समीक्षा के दौरान ‘एक बगिया मां के नाम’ योजना में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभ पहुंचाने की बात कही गई। साथ ही अस्पतालों और आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

कांवड़ यात्रा में श्रद्धा की मिसाल: पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ‘बन्ना’ हर साल निभाते हैं शिवभक्ति की परंपरा

सहकारिता विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए, वहीं किसानों के लिए यूरिया और डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

निर्माण एजेंसियों—पीडब्ल्यूडी, आरईएस और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना—के अधिकारियों से सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा गया ताकि आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कृषि विभाग को खरीफ सीजन के लिए किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने के निर्देश मिले। वहीं शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें, यूनिफॉर्म और साइकिल का वितरण समय पर सुनिश्चित किया जाए।

विधायक पाठक ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि सभी योजनाएं पात्रता के आधार पर पूरी तत्परता से लागू हों ताकि उनका लाभ समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे।

बैठक में एसडीएम सिहावल सुश्री प्रिया पाठक, जनपद पंचायत सिहावल की सीईओ सुश्री रश्मि पांडेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एस. एन. द्विवेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button