रीवा

सतना में योग को मिलेगा नया आयाम: कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, शिक्षकों को मिलेगा सम्मान और अवसर

योग शिक्षकों को अवसर व सम्मान देने की मांग, सतना योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

सतना। योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सतना योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला कलेक्टर को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में यह मांग की गई कि जिस तरह विश्व योग दिवस बड़े उत्साह से मनाया जाता है, उसी तरह सालभर योग गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए और प्रशिक्षित योग शिक्षकों को उचित सम्मान व अवसर प्रदान किए जाएं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिवारी एवं संरक्षक डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा जिले में वर्षों से योग प्रतियोगिताएं और नियमित योग कक्षाएं आयोजित की जाती रही हैं। हाल ही में 5 अगस्त को एकेएस विश्वविद्यालय में जिला स्तरीय योग स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

ज्ञापन में बताया गया कि संस्था के पास योग्य और प्रशिक्षित योग शिक्षक उपलब्ध हैं, जो जिले के प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में योग शिक्षा देने के लिए तत्पर हैं। वर्तमान में योग पाठ्यक्रम होने के बावजूद अधिकांश संस्थानों में खेल शिक्षकों को ही योग पढ़ाने का जिम्मा सौंपा जाता है, जिससे योग में डिग्रीधारी शिक्षक बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।

संस्था ने प्रशासन से अनुरोध किया कि योग शिक्षकों को विद्यालयों-महाविद्यालयों में नियोजन का अवसर मिले और उन्हें उचित पारिश्रमिक भी प्रदान किया जाए। इससे न सिर्फ प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि योग जैसी प्राचीन परंपरा को नई ऊर्जा भी प्राप्त होगी।

ज्ञापन सौंपते समय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. हेतराज सिंह, सह-संरक्षक श्री सूर्यनाथ सिंह गहरवार, श्री सुशील कुशवाहा, श्रीमती रंजना सिंह, श्री महेश मिश्रा, श्री मुकेश तिवारी, श्री कन्हैया सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, श्री शिवा पटेल, श्री दिलराज सिंह और कु. प्रज्ञा सिंह सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button