सिहावल में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 कार्यशाला, बेहतर रैंकिंग के लिए मिली प्रेरणा
सिहावल में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 कार्यशाला, पंचायतों को ए और ए-प्लस कैटिगरी में लाने पर जोर

सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल के सभागार कक्ष में शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) 1.0 विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले से आए मास्टर ट्रेनर एवं जिला समन्वयक (RGSA) कमलेश प्रसाद द्विवेदी ने PAI 1.0 का विमोचन करते हुए इसकी महत्ता, उद्देश्यों और अद्यतन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने पंचायत उन्नति सूचकांक की आधिकारिक वेबसाइट पर डेटा अद्यतन करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया और सभी सचिव, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत अधिकारियों को इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में बताया गया कि वित्त वर्ष 2023-24 में पंचायतों को ए और ए-प्लस कैटिगरी में लाने के लिए सभी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करना होगा।
यह कार्यक्रम RGSA के DPM अजय गुप्ता के नेतृत्व में जिलेभर में आयोजित किया जा रहा है। सिहावल की कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि पांडेय, BPO कामता तिवारी, APO नरेगा अजय द्विवेदी, BC अरुण पाठक, BC RGSA सोमिल तिवारी, अमर द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
यह पहल न केवल पंचायतों की रैंकिंग सुधारने में सहायक होगी, बल्कि पारदर्शी और जवाबदेह ग्रामीण प्रशासन की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।